RAJASTHAN

ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर सहित तेईस ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर सहित तेईस ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर, राजस्थान सहित देशभर के तेईस ठिकानों पर गुरुवार सुबह से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है।

इनकम टैक्स विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद टीम की ओर से सत्यापन कराया गया था। मामला सही पाए जाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की तैयारी की। छापेमारी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में की गई। जानकारी के अनुसार गुजरात में दो जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में साेलह ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी कम्पनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कम्पनी के जिम्मेदारों के घरों पर भी टीमें सुबह से सर्च कर रही हैं। इसके अलावा बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस में भी टीम पहुंची है। इस ऑफिस से संबंधित काम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देखते हैं। वहीं छापेमारी से संबंधित जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top