Uttar Pradesh

एसएनके ग्रुप पर आयकर की कार्रवाई जारी, 28 करोड़ नकद व सौ करोड़ की मिली टैक्स चोरी

घर के बाहर का छाया चित्र

-एसएनके पान मसाला और उनसे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की रेड जारी

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । एसएनके पान मसाला कारोबारी और उनसे जुड़े व्यापारियों के देश भर में 47 ठिकानों पर शनिवार को चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी है। सूत्रों की माने तो अभी तक 106 बोगस कंपनियाें के नाम सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही कार्रवाई में अब तक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी व 28 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है।

एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले द्वारा कर चाेरी का बड़ा मामला सामने आया है। आयकर विभाग द्वारा उसके व उससे संबंधित लाेगाें के प्रतिष्ठानाें पर देश भर के 47 ठिकानों पर चौथे दिन भी छापेमारी जारी है। नवीन कुरेले ने नौकरों और कर्मचारियों के नाम पर करोड़ों रूपये का कारोबार और संपत्तियां खरीद रखी है। उनके पास कानपुर समेत गाजियाबाद, मुम्बई, दिल्ली और नोएडा में काफी संपत्तियां हैं।

सूत्रों की माने तो अब तक की कार्रवाई में देश के 47 अलग-अलग ठिकानों से 106 बोगस कंपनियां, 100 करोड़ की टैक्स चोरी, 45 करोड़ रुपये की ज्वेलरी समेत 28 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके नौकर भी करोड़पति निकले।

छापेमारी के दौरान दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों पर उनकी संपत्तियां मिली हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में अहम साक्ष्य भी मिले हैं। मसाला कारोबारी टैक्स चोरी कर वह पैसा होटल उद्योग में खपा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले भी दीपावली के समय भी डीजीजीआई टीम ने छापेमारी के दौरान टैक्स चोरी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top