तीन युवकों ने की वारदात, पुलिस कर रही मामले की जांच
हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर थाना क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वाें ने देर रात अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल पर पत्थर और बीयर की बोतल फेंककर माहौला को बिगाड़ने की कोशिश की। पूरी घटना धार्मिक स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर धार्मिक स्थल के पास एक गाड़ी से तीन से चार लोग पहुंचे। इस दौरान दो युवक गाड़ी से बाहर आए और धार्मिक स्थल के गेट पर दो बियर की बोतल फेंकते दिखाई दिए। इसके बाद यह लोग कुछ दूरी से पत्थर उठाकर फेंकते दिखे। धार्मिक स्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान वे गालियां भी दे रहे थे। इसके बाद यह लोग गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं। मामले की सूचना मिलते ही अल्पसंख्यक के लोग और अलग-अलग सामाजिक संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि शहर में भाइचारा बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन असामाजिक तत्वों को इन प्रयासों को वे सफल नहीं होने देंगे। घटना के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कहना है कि यह गंभीर मामला है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। इस तरह की वारदातें पहले भी हो चुकी है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने इस मामले में स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर