Uttrakhand

कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम सोमवार से

नैनीताल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में 29 तथा 30 जुलाई को स्नातक स्तर पर नए प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिये दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 29 जुलाई को एएन सिंह सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. दीवान रावत, नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, वन संरक्षक-कुमाऊं टीआर बीजू लाल, सीआरपीएफ के डीआईजी एसडी पांडे, उच्च न्यायालय के एसएलएसए प्रदीप कुमार मनी छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे।

परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को इस कार्यक्रम में अपराह्न 2 बजे विधायक सरिता आर्य तथा कुलपति प्रो. रावत उपस्थित रहेंगे। दीक्षारंभ में विश्वविद्यालय की पूरी जानकारी के साथ क्रियात्मक कार्यकलाप भी होंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने इस संबंध में बैठक लेकर सभी प्राध्यापकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा है।

बैठक में कार्यक्रम संयोजक प्रो. गीता तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. रीना सिंह, डॉ. गगन होती, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. मनीषा, सरोज, डॉ. हिरदेश, डॉ. ऋचा, डॉ. सारिका, अंचल अनेजा व दीपू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top