Assam

प्रतापगढ़ चाय बागान में वीर बिरसा मुंडा जनजति शिक्षण तथा संस्कार केंद्र का शुभारंभ

असमः बिश्वनाथ जिले के प्रतापगढ़ चाय बागान में वीर बिरसा मुंडा जनजति शिक्षण तथा संस्कार केंद्र के शुभारंभ समारोह का दृश्य।

– मनाया गया जनजाति गौरव दिवस

बिश्वनाथ (असम), 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को कल्याण आश्रम असम के सौजन्य से बिश्वनाथ जिले के प्रतापगढ़ चाय बागान में ‘वीर बिरसा मुंडा जनजाति शिक्षण तथा संस्कार केंद्र’ का शुभारंभ करने के साथ ही जनजाति गौरव दिवस समारोह मनाया गया।

सबसे पहले जिले के प्रतापगढ़ चाय बागान आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सुबह वीर बिरसा मुंडा जनजाति शिक्षण तथा संस्कार केंद्र शुभारंभ एवं वीर बिरसा मुंडा की जयंती के मद्देनजर जनजाति गौरव दिवस समारोह हेतु सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार महतो द्वारा संचालित सभा में कल्याण आश्रम, असम के बिश्वनाथ जिला संगठन मंत्री सोमराम भगत ने सभा की अध्यक्षता की।

अतिथियों में सभाध्यक्ष सोमराम भगत, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिश्वनाथ नगर कार्यवाहक अपूर्व कुमार दास और साकोमठा खंड कार्यवाहक राणा तासा के द्वारा भारत माता तथा वीर बिरसा मुंडा के फोटो पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। विद्यार्थी माजनी नायक, नितिशा भूमिज और रिम्पी भूमिज द्वारा स्वागत गीत हिंद देश के निवासी सभी जन एक है की प्रस्तुति की गयी।

सभा के संयोजक संतोष कुमार महतो ने सभा के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए कहा कि केंद्र के आरंभ होने से जनजाति व आदिवासी विद्यार्थियों को संस्कारी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसके बाद सभाध्यक्ष ने उपस्थित अतिथि तथा विद्यार्थियों के समक्ष कल्याण आश्रम के बारे में बताया। समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं बौद्धिक प्रमुख के रूप में आमंत्रित अपूर्व कुमार दास ने बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए भारतीय सभ्यता, संस्कार तथा संस्कृति पर सारगर्भित व्याख्यान दी। समारोह के दौरान विद्यार्थी विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से गीत की प्रस्तुत की।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top