Uttar Pradesh

तीन दिवसीय डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग का उद्घाटन,दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

और राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल
रात में खेल का नजारा

—ईमानदारी से खेलना ईश्वर पूजा के समान: दीपा मलिक,

वाराणसी,16 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार से सिगरा खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन पर पहला मैच बेस्ट वारियर व साउथ सरवाइवर के बीच खेला गया । जिसमें बेस्ट वॉरियर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 75 रन का स्कोर खड़ा किया। बेस्ट वॉरियर की ओर से गिरिराज जडेजा ने 18 बाल खेल कर 22 रनों का 1 चौके की सहायता से योगदान दिया।

साउथ सरवाइवर की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने 14 रन खर्च कर दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए साउथ सरवाइवर ने 6 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया। साउथ सरवाइर की ओर से निशांत ने 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 29 रनों का योगदान दिया। साउथ सरवाइवर के कप्तान सचिन शिवा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । शिवा ने अपनी टीम के लिए 15 रनों का योगदान देने के साथ ही साथ एक विकेट भी लिया था।

प्रतियोगिता में दूसरा मैच सेंटर लायंस एवं ईस्ट ईगल के बीच खेला गया । जिसमें सेंटर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 113 रन बनाया। जबाब में खेलते हुए ईस्ट ईगल की टीम पांच विकेट पर 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तीसरा मैच दूधिया प्रकाश में काशी ट्राइडेंट एवं बेस्ट वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें काशी ट्राइडेंट के कप्तान सुबोध राय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। जवाब में वेस्ट वॉरियर की टीम ने आखिरी ओवर में काशी ट्राइडेंट को 6 विकेट से हराया। इमरान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।

इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पद्मश्री मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग खिलाड़ी दीपा मलिक और राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर दीपा मेहता ने कहा कि यदि मैं खेल से न जुड़ती तो शायद मेरा जीवन अलग होता। खेल की वजह से ही मेरी पहचान है। मैं जब भी काशी आती हूंँ तो एक नए ऊर्जा का एहसास होता है । उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से हमें नए दोस्त मिलते हैं, ईमानदारी से खेलना ईश्वर की पूजा करने जैसा है। उन्होंने कहा कि शरीर से कमजोर होने से कुछ नहीं होता, हमें मन से मजबूत होना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर अपने जीवन पर लिखी पुस्तक आयोजन समिति को भेंट किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने की।

कुलपति ने कहा कि दिव्यांगजन जन्मजात विजेता होते हैं। वे अपनी इच्छा शक्ति से ऐसा कार्य करते हैं जो सामान्य लोगों के लिए भी उदाहरण बनता है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि सतत रूप से दिव्यांगजनों के प्रोत्साहन एवं स्वालंबन के लिए संगठन प्रयासरत रहता है। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन की योजना बन रही है। जिसमें दुनिया भर के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल होंगे। इस अवसर पर महासचिव डॉ संजय चौरसिया,कृपानंद महाराज,रणछोड़ दास चेरिटेबल आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के प्रवीन बसानी, माई मास्टर 11सीओई के डॉ राजेश पाण्डेय,उद्वमी केशव जालान,क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, भाजपा काशी प्रांत के महामंत्री अशोक चौरसिया,डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ आशुतोष मिश्रा, अनिल शास्त्री, प्रो मंगला कपूर आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीता तिवारी ने किया। कार्यक्रम में स्पोर्ट बिज ऐप का लॉन्चिंग किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top