RAJASTHAN

श्री दादू पालकॉ भैराणा धाम की विशाल पदयात्रा का शुभारंभ

श्री दादू पालकॉ भैराणा धाम की विशाल पदयात्रा का शुभारंभ
श्री दादू पालकॉ भैराणा धाम की विशाल पदयात्रा का शुभारंभ

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री दादू पदयात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को 30वीं पदयात्रा का शुभारंभ श्री दादू मंदिर आमेर से हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। ये पदयात्रा आमेर से श्री दादू पालकॉ भैराणा धाम के लिए रवाना हुई। मंदिर आमेर से श्री दादू पालकॉ भैराणा धाम बिचून की 30 पदयात्रा को रवाना करने से पहले पीठाधीश्चर ओमप्रकाश दास महाराज ने विधि-विधान से पूजन कर पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा ने बड़ी चौपड पर श्री दादू वाणी ने भव्य शोभायात्रा का रुप धारण कर लिया। शोभायात्रा में दादू पंथ के आचार्य ओमप्रकाश दास महाराज रथ में विराजमान हुए साथ दादू पंथ के ऐतिहासिक नागा खण्डेत व्यायाम प्रदर्शन व साधु संत श्री दादू वाणी जी के रथ के साथ चल रहे थे।

प्रसिद्ध जिया बैंड हुआ शोभायात्रा में शामिल

इस शोभायात्रा में हाथी ,घोड़ों के साथ जयपुर के प्रसिद्ध जीया बैंड, दो अन्य बैण्ड एवं दादू पंथी नागा जमातों के साथ ध्वज निशान व पंचरंगा आदि शहर वासियों को देखते ही आकर्षित कर रहे थे। भव्य शोभायात्रा में बड़ी चौपड़,छोटी चौपड़ होते हुए अजमेरी गेट,एमआई रोड,गार्वेमेंट हॉस्टल पहुंची । इस दौरान जगह –जगह जल,अल्पाहर फल वितरण किए गए।

जन प्रतिनिधियों ने उतारी आरती

शोभायात्रा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने कही जगहों पर श्री दादूवाणी की आरती उतारी और आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया। जिसमें विधायक सांसद,मंत्री एवं कई गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। त्रिपोलिया गेट पर पदयात्रा समिति के सरंक्षक रामदास सोलियां ने आरती उतारी,छोटी चौपड़ पर पदयात्रा समिति के अध्यक्ष प्रकाश सोत्रियां,कोषाध्यक्ष राजेश सोखियां एवं महंत राम प्रकाश जमात निवाई,महंत लक्ष्मण दास रागोला,महेत गोरधन भैराणा धाम और अनेक महंतो के साथ आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी शहर वासी पदयात्रा के साथ चले।

गवर्नमेंट हॉस्टल पर हुआ शोभायात्रा का विसर्जन

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई गवर्नमेंट हॉस्टल पहुंची, जहां पर शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। दादू पदयात्रा आमेर से रवाना होकर रविवार को भांकरोटा पहुंची। जहां पर पदयात्रा रात्रि विश्राम करेंगी। सोमवार सुबह पदयात्रा बेगस के लिए रवाना होगी और रात्रि विश्राम करेंगी। मंगलवार को पदयात्रा बंदे के बालाजी के लिए प्रस्थान करेंगी और रात्रि विश्राम के बाद भैसाणा पहुंचेगी ।जहां पर पदयात्रा का समापन होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top