Gujarat

अहमदाबाद के चांगोदर में देश के प्रथम गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक प्लांट का उद्घाटन

अहमदाबाद के चांगोदर में मैटर कंपनी द्वारा निर्मित देश के प्रथम गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटर बाइक प्लांट का शुभारंभ अवसर पर शनिवार को बाइक पर हाथ आजमाते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।
अहमदाबाद के चांगोदर में मैटर कंपनी द्वारा निर्मित देश के प्रथम गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटर बाइक प्लांट का शुभारंभ अवसर पर शनिवार को बाइक के संबंध में जानकारी प्राप्त करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

राज्य पुलिस प्रशासन और गीर रेंजर्स के लिए एक-एक जीरो कार्बन एमिशन वाली दी गई बाइक

अहमदाबाद, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद के चांगोदर में मैटर कंपनी द्वारा निर्मित देश के प्रथम गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटर बाइक प्लांट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गुजरात को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश का हब बनाने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रि-दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ विकास किया है। आज देश की ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सज्ज बनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रीन ग्रोथ एनर्जी को आगे बढ़ाने के लिए ‘इनोवेट इन इंडिया’ का मंत्र दिया है। बदलते समय की दिशा को परखते हुए प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस का प्रारंभ कराकर रिन्यूएबल ऊर्जा पर विशेष जोर दिया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने ग्रीन ग्रोथ क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और पिछले 10 वर्षों में देश की ग्रीन एनर्जी उत्पादन क्षमता 2.8 गीगावॉट से बढ़कर 102.5 गीगावॉट हो गई है, जबकि विंड एनर्जी का उत्पादन दोगुना हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा आधारित घरेलू बिजली उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम सूर्यघर योजना से लाभ प्राप्त कर देश में 11 लाख से अधिक घरों पर सौर पैनल लगाए गए हैं। परिणामस्वरूप, आज देश की सौर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता 9 गीगावॉट से बढ़कर 98 गीगावॉट तक पहुंची है। इसी प्रकार, चालू वर्ष के केंद्रीय बजट में 4.5 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए 2240 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। पटेल ने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज विश्व के तीसरे सबसे बड़े रिन्यूएबल ऊर्जा उत्पादक देश बनने की तरफ अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 640 गुना वृद्धि के साथ पिछले साल लगभग 17 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। राज्य सरकार ने गुजरात को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में देश का हब बनाने के लिए ईवी नीति-2021 बनाई है और इस दिशा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी लिथियम आयन बैटरी के उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है। राज्य सरकार ग्रीन एनर्जी के उपयोग की दिशा में कटिबद्ध है और इसके लिए राज्य के सार्वजनिक परिवहन में लगभग 800 ईवी बसें संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने जीरो कार्बन उत्सर्जन पर जोर देते हुए सभी से प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी आधारित पर्यावरण में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद गोविंदभाई धोलकिया, मैटर कंपनी के संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ मोहल लालभाई ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में विधायक कनुभाई पटेल, कंपनी के संस्थापक और ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण प्रताप सिंह, प्रोफेसर अरविंद सहाय आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top