धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं और अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें: कमिश्नर
मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र मुरादाबाद में शनिवार को दस दिवसीय शार्ट टर्म कोर्स का शुभारंभ हुआ। द तमिलनाडु हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड चेन्नई की ओर से तमिलनाडु के मेटल क्लस्टर को चिह्नित करते हुए तमिलनाडु के 20 आर्टिजन को दस दिवसीय प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद भेजा गया है। इन्हें केंद्र में इलेक्ट्रो प्लाटिंग, पाउडर कोटिंग, लेटरिंग, इंग्रेविंग और पॉलिशिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दस दिवसीय शार्ट टर्म कोर्स का उद्घाटन करने के बाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाया जाए और लोगों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाए। खासतौर पर उन उत्पादों के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाए, जो तकनीकी रूप से आवश्यक हैं। केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्रमवार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल