Assam

स्वच्छता ही सेवा अभियान और  हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ

स्वच्छता ही सेवा कैंपेन और  हिन्दी पखवाडा का शुभारम्भ किया गया
स्वच्छता ही सेवा कैंपेन और  हिन्दी पखवाडा का शुभारम्भ किया गया

गुवाहाटी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक मार्गदर्शन से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत किया I

कमांडेंट ने कहा कि प्रथम वाहिनी एसएसबी ने 14 सितंबर से 01 नवंबर के बीच स्वाभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए पखवाड़े की शुरुआत शपथ लेकर स्वच्छता हेतु स्वैच्छिक कार्य के लिए समय समर्पित किया जा सके और हमारी भारत माता को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के संदेश का प्रचार किया जा सके।

इसके अलावा सुनील कौशिक ने बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव के देखते हुए सभी कार्मिको को जागरूक किया और सभी कार्मिको को परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया ।

इसके अलावा, 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाने की स्मृति में, कमांडेंट ने आज हिंदी पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया व हिंदी दिवस के अवसर पर महानिदेशक के द्वारा जारी सन्देश को सभी कार्मिको को पढ़कर कर सुनाया गया और कार्यालय का पत्राचार हिंदी में करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया और हिंदी को बढावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के साथ साथ भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top