Uttrakhand

पतंजलि आयुर्वेद हास्पिटल में अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण, आचार्य बालकृष्ण बाेले- पतंजलि के उद्देश्याें में रोगी हित सर्वोपरि

पतंजलि में रक्त जांच मशीन का लोकार्पण

हरिद्वार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पतंजलि आयुर्वेद हास्पिटल के पैथोलॉजी लैब में आचार्य बालकृष्ण, केंद्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी व बैंगलोर से प्रो. शिवानी ने मंगलवार काे अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन (माइंड्रे बीसी 760 स्वचालित हेमेटोलॉजी विश्लेषक) का लोकार्पण किया।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारे उद्देश्यों में रोगी हित सर्वोपरि है। हम निरंतर यही प्रयास करते रहते हैं कि किस प्रकार रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। आचार्य ने बताया कि लोकार्पित मशीन एक अत्याधुनिक जांच मशीन है। इसके माध्यम से पूर्ण रक्त गणना तथा ईएसआर की सटीक जानकारी बहुत कम समय में उपलब्ध हो सकेगी। यह शरीर के तरल पदार्थों की सटीक और विभेदक गणना करने में सहायक है। इसका लाभ एनिमिया, ल्यूकेमिया (एक तरह का रक्त कैंसर), थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम होना), थ्रोम्बोसाइटोसिस, पैरासाइटिक डिजीज, रक्त विषाक्ता जनित संक्रामक रोग जैसे- सेप्सिस इत्यादि के रोगियों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पतंजलि में जहां योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म आदि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों को आरोग्य प्रदान किया जाता है वहीं पतंजलि के पास एनएबीएच मान्यता प्राप्त विश्व का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, एनएबीएल मान्यता प्राप्त विश्व स्तरीय पैथोलॉजी लैब, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा व ईएनटी चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र है। साथ ही रेडियोलॉजी में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इस दाैरान एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. एस रेनुका, मनोज कुमार सिंह, मनीष लखेड़ा, दिनेश पाली, संजय कुमार, केतन तथा सोमदेव आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top