
जम्मू, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कठुआ के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वच्छ और विश्वसनीय पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) कठुआ के अध्यक्ष कर्नल महान सिंह (सेवानिवृत्त) ने बसोहली के विधायक दर्शन कुमार के साथ मंगलवार को पलानू में महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन (जेजेएम) अपर सावंक योजना का उद्घाटन किया।
7.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह योजना सावंक, केल्हारी, पलानू, पुंखर, तलोटी और आसपास के क्षेत्रों के जल-संकटग्रस्त गांवों के लिए एक बड़ा बदलाव है। इसमें अलग-अलग क्षमता के छह ग्राउंड सर्विस जलाशय (जीएसआर), 10,000 गैलन का एक टैंक और 30 किलोमीटर से अधिक लंबा एक मजबूत पाइपलाइन नेटवर्क शामिल है। इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के चालू होने से 5,000 से अधिक निवासियों को पीने योग्य पानी मिलेगा जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों में डीडीसी सदस्य तजिंदर गोल्डी, सरपंच नरीता मन्हास, साधु राम, शांति भूषण, एईई पीएचई, एईई मैकेनिकल और स्थानीय निवासियों और पीआरआई प्रतिनिधियों की एक बड़ी भीड़ शामिल थी।
इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल महान सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के दूरदर्शी नेतृत्व और जम्मू-कश्मीर के सबसे दूरदराज के कोनों में भी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जेजेएम एक ऐतिहासिक पहल है जिसने यूटी में जल आपूर्ति परिदृश्य को बदल दिया है। कर्नल महान ने कहा इस योजना का सफलतापूर्वक पूरा होना हमारी सरकार के समावेशी विकास के प्रति समर्पण का प्रमाण है। यह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन विकास संबंधी अंतराल को पाटने और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक दर्शन कुमार ने परियोजना का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने वाले इंजीनियरों, ग्राउंड स्टाफ और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की भी सराहना की तथा क्षेत्र में विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
