Assam

नव निर्मित शिव मंदिर का उद्घाटन

कोकराझार (असम), 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । धुबड़ी-कोकराझार जिले की सीमा से सटे बिलासीपारा सबडिविजन के फुटुकीबाड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत पश्चिम मेधिपारा में, कामतापुर स्वायत्त परिषद के 2022-23 वित्तीय वर्ष के तहत स्वीकृत 5 लाख रुपये की राशि से निर्मित शिव मंदिर का आज उद्घाटन किया गया।

मंदिर का उद्घाटन कामतापुर स्वायत्त परिषद (केएसी) के मुख्य कार्यकारी पार्षद जीवेश राय ने पूरे विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण की बीच किया। इस अवसर पर केएसी के पार्षद मुकुल बरुवा समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंदिर केे उद्घाटन के मौके पर पूरेे इलाके में भक्ति का परिवेश देखा गया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top