Uttar Pradesh

पाणिनी कन्या महाविद्यालय में नए स्टूडियो का लोकार्पण,गुरुकुल की छात्राएं अभ्यास करेंगी

नए स्टूडियो का लोकार्पण के समय गुरुकुल की छात्राएं

वाराणसी,07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महमूरगंज स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय में गुरूकुल की छात्राओं के अध्ययन और अभ्यास के लिए बने ऑडियो एवं वीडियो स्टूडियो का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को ध्रुपद गायक पद्मश्री पंडित ऋत्विक सान्याल ने किया।

स्टूडियो के उद्घाटन के बाद उन्होंने छात्राओं को ध्रुपद गायन की उत्पत्ति, गायकी के बारिकियों को बताया । इस दौरान उन्होंने कुछ मंत्रों को अलग अलग तरीके से गा कर भी दिखाया। उद्घाटन के अवसर पर 10 छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल की आचार्या नंदिता शास्त्री, डॉo प्रीति विमर्शोनी,स्टूडियो की परिकल्पना एवं इसे मूर्त रूप देने वाले संयोजक डॉ जगदीश पिल्लई भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top