Uttar Pradesh

किशोर न्याय में शिक्षा की नई रोशनी, वाचनालय का उद्घाटन

मोर्चाघर स्थित सम्प्रेक्षणगृह में वाचनालय का उद्घाटन करते जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र।

मीरजापुर, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मोर्चाघर स्थित सम्प्रेक्षणगृह किशोर में प्रवासित किशोरों की शिक्षा और उच्च अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को वाचनालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र ने डीएलएसए सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या और डीपीओ शक्ति त्रिपाठी के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर इस पहल का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान अरविन्द कुमार मिश्र ने किशोरों को साहित्यिक, शैक्षिक और रोजगारपरक पुस्तकें प्रदान करते हुए उन्हें अध्ययन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि इन पुस्तकों का उपयोग करने के बाद उन्हें वाचनालय में संरक्षित रखा जाए ताकि अन्य किशोर भी इनका लाभ उठा सकें।इस अवसर पर डीपीओ शक्ति त्रिपाठी, अधीक्षक लल्लन सिंह और सम्प्रेक्षणगृह के समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top