– कस्तूरी विंटर कौथिग महाेत्सव में लोक संस्कृति और सशक्तिकरण का संगम
देहरादून, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ओल्ड मसूरी रोड देहरादून में शनिवार को कस्तूरी विंटर कौथिग 2024 का आयोजन भव्यता के साथ हुआ। कस्तूरी संगठन की ओर से आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन प्रथम महिला गुरमीत कौर ने किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का दौरा करते हुए स्थानीय महिला समूहों, हस्तशिल्पकारों और महिला उद्यमियों के उत्पादों की सराहना की।
इस आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक कृषि, काष्ट और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देना और इन्हें शहरी उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। कस्तूरी संगठन ने वन पंचायत और आरक्षित वन क्षेत्रों में गठित उत्पादक समूहों के माध्यम से इन उत्पादों को प्रदर्शित किया, जो उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।
मुख्य अतिथि गुरमीत कौर ने इसे महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण मंच बताते हुए स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
इस अवसर पर अंजलि नीना ग्रेवाल, शिवानी पटनायक, नीलिमा शाह समेत अनेक महिलाओं ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण