Uttar Pradesh

काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन,चिन अप प्रतियोगिता में हिमांशु पाल अव्वल

चिन अप प्रतियोगिता में खिलाड़ी:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार से काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया।

कुलपति प्रो.शर्मा ने कहा कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता हमारे छात्रों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।खेल प्रतियोगिता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क की भावना को भी विकसित करती है। प्रतियोगिता में पहले दिन गोला फेंक प्रतियोगिता,पुश अप प्रतियोगिता हुई। गोला फेंक प्रतियोगिता में कुल 29 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में श्याम शंकर तिवारी ने प्रथम स्थान, उपेन्द्र कुमार दूबे ने द्वितीय स्थान और रविरंजन पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ० सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुश अप एवं चिन अप प्रतियोगिता में कुल 33 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुश अप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविरंजन पाण्डेय, द्वितीय स्थान पर हिमांशु पाल एवं तृतीय स्थान पर उपेन्द्र कुमार दूबे रहे। चिन अप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशु पाल, द्वितीय स्थान पर उपेन्द्र कुमार दूबे एवं तृतीय स्थान पर मनीष कुमार रहे।

08 नवम्बर को रस्सीकूद एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता

डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 08 नवम्बर को रस्सी कूद एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top