नाहन, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाहन में आज इंटर कॉलेज राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न कॉलेजों से 40 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है। उद्घाटन मैच में सीमा डिग्री कॉलेज रोहड़ू ने रेणुकाजी की टीम को पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक नाहन अजय सोलंकी ने नारियल फोड़कर किया और इस अवसर पर उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में लोगों को कबड्डी के शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
अजय सोलंकी ने कबड्डी खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, विशेष रूप से सिरमौर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, साथ ही इसमें करियर की भी बेहतरीन संभावनाएं हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर