Uttar Pradesh

विकास खंड स्तरीय रबी गोष्ठी व किसान मेले का शुभारम्भ

विकास खंड स्तरीय रबी गोष्ठी व किसान मेला।

– विधायक ने किया किसानों को जागरूक

मीरजापुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी और किसान मेले का आयोजन सोमवार को विकास खण्ड छानबे के ग्राम खम्हरिया कला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने दीप प्रज्जवलन कर किया। यह आयोजन 2 दिसम्बर से शुरू होकर 13 दिसम्बर 2024 तक चलेगा।

विधायक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि परंपरागत खेती के साथ ही मोटे अनाजों जैसे रागी, सांवा, कोदो, बाजरा और ज्वार की खेती को प्रोत्साहन दें। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी सहायक हैं।

इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। यह आयोजन किसानों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनकी खेती-बाड़ी के तरीकों को आधुनिक बनाने की दिशा में भी प्रेरणादायक साबित हुआ।

विशेषज्ञों ने दी उपयोगी जानकारियां

जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि इस बार गोष्ठियों को ग्रामीण स्तर पर आयोजित किया जा रहा है ताकि दूरदराज के किसान भी इसका लाभ उठा सकें। कृषि कल्याण मंत्रालय के विशेषज्ञ डॉ. एसएन सिंह ने रबी फसलों और उनमें लगने वाले कीटों के नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, जनपद सलाहकार डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने जैविक और प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को अपनी आय बढ़ाने के उपाय बताए।

स्टाल और प्रदर्शन से मिला प्रोत्साहन

गोष्ठी के दौरान कृषि, पशुपालन और अन्य विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर किसानों को नवीनतम योजनाओं और तकनीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन पंकज मिश्र ने किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top