HimachalPradesh

शिलाई विधान सभा क्षेत्र के रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय का शुभारंभ

शिलाई विस क्षेत्र के रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय का शुभारंभ

नाहन, 3 मई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की उपस्थिति में शिलाई विधान सभा क्षेत्र के रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय खोले जाने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले अध्यापकों को खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय बकरास जाना पड़ता था अब उन्हें यह सुविधा रोनहाट में ही प्राप्त हो होगी।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की बधाई दी। उन्होंने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की सराहना करते हुए कहा कि वह शिलाई विधानसभा क्षेत्र से छह बार के विजेता है तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता है। उनका परिवार निष्ठा के साथ इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा करता आ रहा है। पिछले कुछ समय पहले प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के दौरान हर्षवर्धन चौहान ने सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई थी तथा देव भूमि हिमाचल में यह षड्यंत्र असफल साबित हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top