Uttar Pradesh

बीएचयू आईएमएस, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के आईसीयू में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का हुआ उद्घाटन

स्त्री रोग विभाग के आईसीयू में उन्नत चिकित्सा उपकरण

एमसीएच के अंदर सभी गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ

वाराणसी,11 मार्च (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, प्रसूति आईसीयू में उन्नम चिकित्सा सेवा की शुरूआत मंगलवार से हुई। अस्पताल के चतुर्थ तल स्थित एमसीएच विंग में एक नई हीमोडायलिसिस मशीन, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और ईसीजी मशीन का उद्घाटन किया गया। विभाग प्रमुख प्रो. संगीता राय के अनुसार इस अत्याधुनिक उपकरण का उद्देश्य रोगियों, विशेष रूप से गुर्दे की जटिलताओं वाली गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इसके साथ ही हाई एंड अल्ट्रासाउंड मशीन का भी उद्घाटन किया गया। एमसीएच के अंदर सभी गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर बीएचयू चिकित्सा विभाग के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता और विभाग के संकाय सदस्यों की मौजूदगी में सुविधाओं के उद्घाटन के बाद इसका लाभ मरीजों को मिला। विभाग में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के जुड़ने से गंभीर रूप से बीमार गर्भवती और प्रसवोत्तर महिलाओं को तत्काल हीमोडायलिसिस सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी, जिससे नेफ्रोलॉजी विभाग में समय लेने वाली ट्रांसफर की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। पोर्टेबल यूएसजी और ईसीजी मशीन बिना किसी देरी के तत्काल निदान और प्रबंधन में मदद करती है इससे गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा बेहतर हो जाएगी। प्रो. संगीता के अनुसार प्रो. संगीता राय ने कहा कि इस नए उपकरणों के साथ, अस्पताल का उद्देश्य बेहतर रोगी देखभाल और बेहतर स्वास्थ्य परिणाम प्रदान करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top