HimachalPradesh

ज़िला सोलन के लिए 9109.28 करोड़ रुपए की वाषिक ऋण योजना का शुभारम्भ

DC Solan

सोलन, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उपायुक्त वीरवार को यहां 177वीं जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मनमोहन शर्मा ने बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के तहत नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संभावित लिंक्ड योजना पर आधारित जिला सोलन के लिए 9109.28 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना 2025-26 का शुभारंभ किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों से सरकार की आमजन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बैंकर्स का आह्वान किया कि वित्तीय जागरूकता शिविरों में विद्यार्थी ऋण योजनाओं विशेषकर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि गरीब वर्ग के बच्चों की इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

उपायुक्त ने वित्तीय जागरूकता शिविरों में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति निगम के पास लंबित मामलों को बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल ने अवगत करवाया कि ज़िला में 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 02 लाख 22 हजार 149 खाते खोले गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 02 लाख 66 हजार 140 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 99 हजार 841 तथा अटल पेंशन योजना से 73 हजार 903 लाभार्थी जोड़े जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन ज़िला में 31 दिसंबर, 2024 तक शिशु श्रेणी के तहत 630 लाभार्थियों को लगभग 03 करोड़ 97 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 2797 लाभार्थियों को लगभग 47 करोड़ 84 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 1106 लाभार्थियों को लगभग 74 करोड़ 32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top