Uttar Pradesh

वाराणसी में 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का उद्घाटन

अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का उद्घाटन करते जीएम

वाराणसी, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के हरे-भरे गोल्फ कोर्स में 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का उद्घाटन मंगलवार काे किया। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के तत्वावधान बरेका खेल संघ ने इसका उद्घाटन महाप्रबंधक एवं मुख्य अतिथि नरेश पाल सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया।

मुख्य अतिथि ने गोल्फ शॉट खेलकर चैंपियनशिप की रोमांचक शुरुआत की। उन्हाेंने उद्घाटन भाषण में भारतीय रेलवे के खेल संवर्धन में योगदान और कर्मचारियों के खेलों के प्रति उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोल्फ जैसी प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देती हैं, बल्कि अनुशासन, एकजुटता और खेल भावना को भी मजबूत करती हैं।

गोल्फ कोर्स पर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। उनकी बेहतरीन गोल्फ तकनीक और रणनीतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत से पूर्व 24 मार्च को एक विशेष प्रैक्टिस सेशन का आयोजन किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों ने कोर्स की विशेषताओं को समझते हुए अपनी तकनीकों को और निखारा।

चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे के 21 जोन और उत्पादन इकाइयों से कुल 66 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बरेका गोल्फ कोर्स अपने अत्याधुनिक सुविधाओं और सुरम्य वातावरण के लिए प्रसिद्ध है और इस आयोजन के लिए आदर्श स्थान साबित हो रहा है। चैंपियनशिप 26 मार्च तक चलेगी।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बरेका खेल संघ के अध्यक्ष और प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, बरेका खेल संघ के अवैतनिक महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा समेत अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top