RAJASTHAN

हिंगोनिया गौशाला में 56 भोग, 51 कुंडीय यज्ञ और दो नए बाड़ों का शुभारंभ

हिंगोनिया गौशाला में 56 भोग, 51 कुंडीय यज्ञ और दो नए बाड़ों का शुभारंभ
हिंगोनिया गौशाला में 56 भोग, 51 कुंडीय यज्ञ और दो नए बाड़ों का शुभारंभ

जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य आयोजन के साथ दो नए गौ बाड़ों का शुभारंभ किया गया। जयपुर के गुप्त वृंदावन धाम के श्रीकृष्ण बलराम गौ सेवा ट्रस्ट और श्री कृष्ण गौ सेवा संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

51 कुंडीय यज्ञ और 56 भोग

कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता की परिक्रमा और हरा चारा सेवा के साथ हुई। इसके बाद 51 कुंडीय महामंत्र यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने गौमाता की सेवा का संकल्प लिया। धार्मिक परंपरा के अनुसार गौमाता को 56 भोग अर्पित किए गए और गुड़ सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने सेवा भाव व्यक्त किया।

दो नए बाड़ों और सुरभि पथ का शुभारंभ

इस अवसर पर श्री कृष्ण गौ सेवा संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि गौशाला में पांच बड़े बाड़े बनाने की योजना है। जिसमें से दो बाड़ों राधा गोविंद धाम और राधा रमन धाम का शुभारंभ किया गया। इन बाड़ों के साथ सुरभि पथ का भी शुभारंभ किया गया। जो इन धामों तक जाने का मार्ग है। इन बाड़ों का उद्देश्य गौमाता के संरक्षण और सेवा के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है।

विशेष अतिथि और समारोह

कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने यज्ञ में आहुति दी और गौ सेवा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

सांस्कृतिक और धार्मिक योगदान

त्योहार की शोभा बढ़ाने के लिए पतंग उड़ाने की विशेष व्यवस्था की गई। जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र के उपाध्यक्ष रघुपति दास ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान और पुण्य का विशेष महत्व है और इस आयोजन ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रकट किया बल्कि गौ सेवा और संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता भी बढ़ाई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top