Bihar

डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 2024-25 शिक्षण सत्र का हुआ शुभारंभ

डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 2024-25 शिक्षण सत्र का हुआ शुभारंभ

किशनगंज,07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 2024-25 शिक्षण सत्र का शुभारंभ शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरसादुल्ला, अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मो. सोहेल, जिलाधिकारी विशाल राज, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज मुजाहिद आलम व मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्वागत गान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि यह आवासीय विद्यालय अल्पसंख्यकों के लिए एक बड़ी सौगात है। तीन दिन पूर्व दरभंगा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के सत्र का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही अब बिहार के अन्य जिलों में भी इस प्रकार के आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के हित में कार्य कर रहे है। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शिक्षा लेकर बच्चे-बच्चियां अपना भविष्य सवार सकती है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरसादुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री की सोच है की हर जिले में इस प्रकार का विद्यालय बने। जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का सत्र शुरू होना जिले के लिए गौरव की बात है।यहां के बच्चे अच्छे से निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। कार्यक्रम में सचिव अल्पसंख्यक विभाग मो. सोहेल, जिलाधिकारी विशाल राज, अपर सचिव डा. आमिर, मेजर इकबाल हैदर, कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, कोचाधामन विधायक इजहार असफ़ी, ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम, इरशाद अली, पूर्व विधायक नौशाद आलम ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, डा. आमिर मिनहाज, तलहा यूसुफ, फैजल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top