Uttrakhand

100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का शुभारंभ, टीबी उन्मूलन की ओर बढ़े कदम 

शिविर की शुरुआत करते विधायक भरत चौधरी

गुप्तकाशी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का शनिवार काे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। उन्होंने निक्षय शिविर अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। माधवाश्रम चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाते हुए जनभागीदारी से इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।

विधायक ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जन जागरूकता और सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं। उन्होंने क्षय रोग अनुभाग की टीम से फेफड़ों की टीबी के साथ अन्य प्रकार की टीबी और संक्रमण के उन्मूलन पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन, विवेकानंद नेत्रालय के स्वामी सोमापानंद महाराज ने भी जनपद में चल रहे टीबी उन्मूलन अभियानों के लिए अपनी संस्था की ओर से समर्थन देने का वचन दिया और पांच क्षय रोगियों को पोषाहार वितरित किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत टीबी से संवेदनशील जनसंख्या जैसे पूर्व टीबी से पीड़ित मरीज, टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोग, वृद्धजन, कुपोषित लोग, धूम्रपान करने वाले और मधुमेह से पीड़ित लोगों में नि-क्षय शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान टीबी रोगियों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग, एक्स-रे और बलगम जांच की जाएगी, साथ ही शीघ्र उपचार और पोषण सहायता भी प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज बडोनी ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में मरीजों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डीसीपी एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी ने किया। इस दौरान डॉ. मनीष, डॉ. रविंद्र, डॉ. फरीदा खातून, डॉ. शाकिब, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top