यमुनानगर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां मिल रही है। गुरुवार को बिना खर्ची और बिना पर्ची के टीजीटी साइंस की मेरिट के आधार पर हुई नवनियुक्त अध्यापिका नेहा, कोमल और दिव्या सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करने पहुंची और उन्होंने विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
इस मौके पर सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने में प्रतिबद्ध है और युवाओं को बिना पर्ची और बिना के सरकार नौकरियां दे रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाता है। यमुनानगर की नेहा, कोमल व दिव्या की अध्यापिका के पद पर हुई नियुक्ति इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार में बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को नौकरी दी जा रही है।
प्रदेश में लगभग 7500 के करीब और जिले में लगभग 20 के करीब नई नियुक्तियां हुई है। जिन्होंने न कोई सिफारिश की और न ही नौकरी के लिए कोई रिश्वत दी है। वही नेहा, कोमल व दिव्या ने बताया कि उन्होंने टीजीटी साइंस की परीक्षा दी थी और अगस्त माह में उनके घर पर उन्हें नियुक्ति पत्र मिला था। उन्होंने बताया कि उनके पास ना तो कोई किसी प्रकार की कोई सिफारिश थी और न ही उन्होंने नौकरी के लिए किसी को रिश्वत दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के रोजगार देने के लिए जिस तरह की बातें करती है उसे पर वह खरा उतरी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग