
यमुनानगर, 4 मई (Udaipur Kiran) । कलेसर वन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी खैर के पेड़ों को काटने और तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में तस्करों ने प्रतापनगर के गांव खिजरी में खैर के पेड़ को काटने का प्रयास किया। जहां पर तस्करों ने पकड़ने गए वन सुरक्षा कर्मचारी पर दो राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही की किसी वन कर्मी को गोली नहीं लगी। सूचन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके से काटे गए तीन खैर के पेड़ बरामद कर लिये। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात तीन तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
रविवार को अधिक जानकारी देते हुए प्रतापनगर के थाना प्रभारी सचिन ने बताया वन सुरक्षा कर्मी संदीप के बयान अनुसार बीती रात को गांव खिजरी के जंगलों में तस्करों ने खैर के पेड को काटने का प्रयास किया। रात को जब गश्त लगा रहे वन सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे तो तस्करों ने उन पर दो राउंड फायरिंग कर दी और तस्कर काटा गया खैर छोड़कर मौके से फरार हो गए। आज सुबह फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और मौके से एक खाली राउंड भी बरामद हुआ है। और काटे गए तीन खैर का पेड़ भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर तीन अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगामी जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
