Bihar

महिला संवाद में उमड़ा जनसैलाब, हर गांव में एटीएम की उठी मांग

महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल लोग

नालंदा,बिहारशरीफ 20 मई (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियान “महिला संवाद” को नालंदा जिले में ग्रामीण महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सोमवार को जिले के 20 प्रखंडों में आयोजित संवाद कार्यक्रम में करीब 18 हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आयोजन जीविका महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से किया गया, जिसमें जीविका दीदियों के साथ-साथ गैर-सदस्य महिलाओं ने भी भाग लिया। संवाद के दौरान चलित वीडियो वाहनों के जरिए सरकार की उपलब्धियों और महिला कल्याण योजनाओं पर आधारित चलचित्रों का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं, परियोजनाओं और बदलावों पर चर्चा हुई।महिला संवाद का उद्देश्य न केवल महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है, बल्कि उनकी आकांक्षाओं और सुझावों को दर्ज कर, नीति निर्माण में शामिल करना भी है। इसके लिए एक विशेष मोबाइल एप के माध्यम से डाटा संकलन किया जा रहा है, जो भविष्य की योजनाओं को जन-आधारित बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने कई मौलिक सुविधाओं की आवश्यकता को रेखांकित किया। विशेष रूप से, ग्रामीण महिलाओं ने हर गांव में एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जोर-शोर से उठाई, ताकि आर्थिक लेन-देन में उन्हें सहूलियत हो। इसके अलावा, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, सामुदायिक शौचालय, विधवा पेंशन में वृद्धि, राशन दुकानों की स्थापना तथा दिव्यांग भत्ता जैसी आवश्यकताओं पर भी बल दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top