Haryana

यमुनानगर: त्यौहारों के मद्देनजर राजकीय रेलवे पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

यात्रियों की जांच करते पुलिस कर्मी

यमुनानगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिपावली और छठ पूजा पर्व के मद्देनजर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अधिक जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर बोधराज ने बताया कि वैसे तो यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजकीय रेलवे पुलिस हमेशा ही स्टेशनों और ट्रेनों की चेकिंग करती रहती है,लेकिन त्यौहारों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है और खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश की और जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ हो जाती है।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के दिशा निर्देशों पर जगाधरी-यमुनानगर सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर भी पैनी नजर रखने और चलती ट्रेनों में उतरने और चढ़ने से रोकने के लिए विशेषकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि वें अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच सकें। इसके साथ-साथ यात्रियों को साइबर अपराध को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर एएसआई राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top