RAJASTHAN

तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर, चित्तौड़गढ़ और करौली जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित

डोलवर उपली में प्रार्थना करते स्टूडेंट

जयपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई, जिससे ठंड और ठिठुरन में बढ़ोतरी हुई। तेज सर्दी के मद्देनजर जयपुर, चित्तौड़गढ़ और करौली जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

जयपुर जिले में शीतलहर और ठंडी हवाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने 16 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

चित्तौड़गढ़ जिले में बारिश और शीतलहर के कारण जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने 16 और 17 जनवरी को कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। आदेश का पालन न करने पर संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

करौली जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 16 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा, जबकि स्कूल और आंगनवाड़ी स्टाफ को सामान्य रूप से कार्य करना होगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे के बाद स्कूल बुलाने का निर्देश दिया गया है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को अति घना कोहरा और शुक्रवार को घना कोहरा रहेगा। करौली में गुरुवार को हल्की बारिश और शुक्रवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top