Uttar Pradesh

शीत लहर को देखते हुए नगर निगम प्रशासन बेजुबानों को पहुंचा रहा है राहत

गौशाला में बेजुबानों के लिए की गयी व्यवस्था

कानपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से बेजुबान जानवरों (गाय और कुत्तों) को ठंड से बचाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं। जिनमें डॉग मैट्रस, काऊज़ मैट्रस, अलाव के साथ-साथ गौशालाओं में तिरपाल व शेड लगाकर उन्हें ठंड से बचाने का कार्य किया जा रहा है।

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण के साथ-साथ कानपुर में भी पारा दिन पर दिन लुढ़कता ही जा रहा है। जिस वजह से सर्दी में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। इस भीषण सर्दी में इंसान तो इंसान बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। ऐसे में इन जानवरों को ठंड से बचने और उनकी देखरेख करने के लिए नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा संचालित हो रहे गौ-आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंश को वर्तमान में चल रही शीत लहर से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार, स्पीकवेल, काकादेव में वृहद कैम्प का आयोजन कर श्वान प्रेमी (डॉग लवर) को लगभग 300 डॉग मैट्रस, 300 काउ कोट का वितरण किया गया। इसके साथ ही नंदीशाला, पनकी, कान्हा गौशाला, किशनपुर, बकरमण्डी व जाजमऊ स्थित गौशालाओं पर संरक्षित गौवंशों को शीत लहर से बचाव के लिए गौशाला के शेडों को तिरपाल से ढक दिया गया है। जिससे की गौवंशों को शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सके, साथ ही साथ प्रतिदिन शाम को अलाव जलाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। इसके साथ ही कुछ ऐसे बेजुबान भी है जो किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे है। ऐसे जानवरों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि, यदि आपके आसपास कोई भी बेजुबान शीत लहर के चलते बीमार या ठंड से पीड़ित हो तो तुरंत नगर निगम को अवगत कराये, ताकि समय रहते उस बेजुबान की जान को बचाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top