
सिरसा, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस की ओर से फसली सीजन के मद्देनजर जिले की अनाज मंडियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सोमवार को बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे फसली सीजन के दौरान उनके क्षेत्र में आने वाली सभी मंडियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध करें तथा पूरी सख्ती व सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना व चोरी की वारदात को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिले की सभी अनाज मंडियों में अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
इसके अलावा प्रत्येक अनाज मंडी के आसपास डायल 112 तथा मोटरसाइकिल राइडर गश्त करेंगे तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना अधिकार क्षेत्र की अनाज मंडियों में जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लें और समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करें तथा व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
