पलवल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के पांच अक्टूबर होने वाले चुनाव को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में अंतरराज्यीय सीमाओं से कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए 15 पुलिस नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर पुलिस का फ्लैग मार्च व स्थानीय लोगों के साथ बैठकें निरंतर जारी हैं। लोगों को बैठक कर चुनाव में शांतिपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है।
एसपी चंद्र मोहन ने गुरूवार को बात चीत में बताया कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर पलवल पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदाताओं को भय मुक्त करने के लिए जिला पुलिस के जवान व पैरामिल्ट्री की तीन कंपनियां जिले में जहां फ्लैग मार्च कर रही हैं। वहीं तीनों विधानसभा सीटों पर तैनात कि जा चुकी है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग