Madhya Pradesh

जबलपुर : रमजान को देखते हुए बीडीडीएस की टीम द्वारा विस्फोटक सामाग्री एवं संदिग्ध वस्तु की विभिन्न स्थानों पर जाँच

रमजान  को  देखते हुए बीडीडीएस की टीम द्वारा विस्फोटक सामाग्री एवं संदिग्ध वस्तु की विभिन्न स्थानों पर जाँच

जबलपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । संस्कारधानी में शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आने वाले त्योहार को लेकर सुरक्षा अभियान चला रखा है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा रमजान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस.टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न स्थानों की चैकिंग करायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रमजान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से संदिग्ध गतिविधियो की रोकथाम एवं पतासाजी हेतु बी.डी.डी.एस. टीम को प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले स्थान की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।

जानकारी के अनुसार इस आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी द्वारा बी.डी.डी.एस. प्रभारी पंकज सिंह को निर्देशित किया गया, इसके बाद टीम द्वारा रानीताल ईदगाह,कसाई मण्डी,सुब्बाशाह मस्जिद,सदर मस्जिद,ओमती मस्जिद सहित मॉल,सिविक सैंटर,कमानिया,गोरखपुर मार्केट,सदर मार्केट,रेल्वे स्टेशन,बस स्टैण्ड में चैकिंग की जा रही है । यह चैकिंग की कार्यवाही लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी। इस चैकिंग कराए जाने का मुख्य उद्देश्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,संस्थानों पर पड़ी हुई विस्फोटक सामग्री एवं अन्य संदिग्ध वस्तु जो छुपाकर रखी गयी है, जो जनमानस के लिये घातक हो सकती है, का पता लगाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top