मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु दशहरा, दिवाली व छठ पूजा के मौके पर हरिद्वार-भागलपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। यह ट्रेनें 7 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच चलेंगी और 9-9 फेरे लगाएंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 03424 हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार शाम 7ः55 बजे हरिद्वार से रवाना होगी और रात 10ः45 बजे मुरादाबाद होते हुए बुधवार रात 9ः20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। रास्ते में बरेली, लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि वापसी में ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से हर सोमवार को दोपहर 1ः55 बजे चलेगी और मंगलवार को दोपहर 2ः10 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और उसी दिन शाम 5 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल