कोरबा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी त्योहारों को देखते हुए कोरबा जिले में शहर से गुजरने वाली बसों का रूट निर्धारण किया गया है। बस चालक पुराना बस स्टैंड से नए बस स्टैंड तक पावर हाउस रोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एडिशनल एसपी नेहा वर्मा और यूबीएस चौहान तथा यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के मार्गदर्शन में यातायात एएसआई मनोज राठौर ने साेमवार काे शहर के बस संचालकों की बैठक ली।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए उन्हें निर्देशित किया गया है कि पुराना बस स्टैंड से ओवरब्रिज होते हुए राताखार और तुलसी नगर मार्ग से बस नया बस स्टैंड की तरफ आएंगे। यह आदेश छोटे एवं बड़े सभी बसों के लिए लागू किया गया है। अगर कोई बस का पावर हाउस रोड नहर पुल मार्ग से आवागमन होता है तो बस चालक पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस के साथ बैठक में बस अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, जायसवाल, राजेंद्र सिंह, धीरू जोगी सहित यातायात विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस निर्णय से शहर में यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी और त्योहारों के दौरान यातायात की समस्या से निपटा जा सकेगा। इस निर्णय के बाद शहर के नागरिकों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि त्योहारों के दौरान यातायात की समस्या से निपटा जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी