Madhya Pradesh

आगर मालवा : महाशिवरात्रि को देखते हुए कलेक्टर व एसपी ने किया श्रीबैजनाथ मंदिर का भ्रमण

1 फोटो्र
2 फोटो

आगर मालवा, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्री पर्व 26 फरवरी को आगरमालवा जिले में

भी धार्मिक आस्था, उमंग और उत्साह से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आगरमालवा स्थित जिले

के प्रसिद्ध, प्राचीन व ऐतिहासिक शिवालय श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर में होने वाले महाशिवरात्री

महोत्सव के आयोजनों को लेकर आज कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार

सिंह ने शनिवार को बाबा बैजनाथ मंदिर का संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा

लेकर कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर मंदिर में होने वाले आयोजनों की जानकारी ली तथा इस

दौरान दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग सहित

अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस

मौके पर कलेक्टर ने मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी भक्तों व श्रद्धालुओं के दर्शन के

लिए आने वाले दर्शनार्थियों को सुगमता से बाबा बैजनाथ के दर्शन हो तथा पेयजल तथा साफ

सफाई की अच्छी व्यवस्था मंदिर परिसर में रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

ने श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं

का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा

न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में स्वच्छता, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा

जाए।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top