Uttar Pradesh

वाराणसी में विदेशी पर्यटकों ने गंगा तट पर स्वच्छता के लिए किया नागरिकों को जागरूक

विदेशी पर्यटक गंगा के स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान में: फोटो बच्चा गुप्ता

—सदानीरा का दर्शन विदेशियों की प्राथमिकता है, इन्हें स्वच्छ रखने की अपील

वाराणसी,02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नमामि गंगे के सदस्यों ने सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में विदेशी पर्यटकों ने भी सक्रिय भागीदारी की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तख्तियाँ उठाईं। विदेशी पर्यटकों के इस अंदाज को देख आम जनमानस ने भी स्वच्छता का संकल्प लिया। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में चल रहे अभियान में अमेरिका से आए पर्यटकों ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया। अमेरिकी पर्यटक काशी के घाटों के अप्रतिम सौंदर्य को देखकर अभिभूत नजर आए।

पर्यटकों ने नमामि गंगे के कार्यों की प्रशंसा की । इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा सनातनी संस्कृति की आत्मा हैं। विदेशों से आने वाले लाखों पर्यटक सुरसरि सदानीरा का दर्शन करना और इनके तट पर निवास करना पसंद करते हैं । गंगा हमारी आस्था भी हैं और आजीविका भी । गंगा का संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है । आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, निधि अग्रवाल भी शामिल रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top