—बेटा अपरान्ह में स्कूल से लौटा तो मां का शव देख बिलख पड़ा
वाराणसी, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आर्थिक तंगी से बेहाल एक महिला ने बेटे को स्कूल भेजने के बाद सोमवार अपरान्ह में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बेटा जब स्कूल से लौटा तो घटना की जानकारी भेलूपुर पुलिस को हुई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अस्सी स्थित पुष्कर तालाब के समीप महेंद्र चौहान परिवार के भरण पोषण के लिए साइकिल का पंचर बनाने का काम करते हैं। घर में आर्थिक तंगी से महेंद्र की पत्नी राजमति चौहान (36) दु:खी रहती थी। सोमवार पूर्वांह में पति को दुकान और बेटे आर्यन (07) को स्कूल भेजने के बाद अपरान्ह में राजमति ने कमरे में साड़ी का फंदा बना उसमें झूल गई। अपरान्ह में आर्यन स्कूल से घर लौटा तो कमरे में मां का शव लटका देख चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो कमरे के अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पूछताछ और छानबीन के बाद शव को फंदे से उतरवाया। भेलूपुर थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी