CRIME

(अपडेट): दे​वरिया में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

पति की हत्या में पत्नी  गिरफ्तार, जानकारी देते एसपी

देवरिया, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी गांव में ट्राली बैग के अंदर मिले शव की शिनाख्त और हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके प्रेमी (भांजे) समेत दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्ष विक्रांत वीर ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि ग्राम पकड़ी छापर पठखौली में एक ट्राली बैग में एक शव मिला था। पुलिस ने पासपोर्ट के जरिए मृतक की पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव में रहने वाले अली अहमद के पुत्र नौशाद के रूप में हुई। फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया। नौशाद के भाई दिलशाद की पत्नी नगमा खातून की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ शिबा का हाथ है।

कड़ाई से पूछने पर रजिया ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले भांजे रोमान से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके बारे में नौशाद को पता चल गया इसलिए रोमान और उसके मित्र हिमांशु के साथ मिलकर हमलोगों ने नौशाद की हत्या की योजना बनायी। 19 अप्रैल की रात को चापड़, कुल्हाड़ी और मूसर से सिर पर वार करके पति की हत्या कर दी। शव को बेड शीट में लपेटकर ट्राली बैग में रखकर रोमान व हिमांशु ने तरकुलवा के सिवान में फेंक दिया था।

पुलिस ने महिला की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापट तथा खून लगा हुआ एक और ट्राली बैग व नौशाद का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार रोमान और हिमांशु की तलाश में टीमें लगी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top