—पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी नही माने छात्र,वक्फ बोर्ड के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
वाराणसी,03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उदय प्रताप महाविद्यालय (यूपी कालेज) में मंगलवार को पुलिस की नाकाबंदी के बीच छात्रों ने परिसर स्थित मजार के सामने की सड़क पर बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और जयश्री राम के गगनभेदी नारे भी लगाए। सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे के विरोध में लामबंद छात्रों ने बीते सोमवार को प्रतीक रूप से पुतला फूंक परिसर स्थित मजार के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया था। छात्रों के ऐलान को देखते हुए परिसर के मुख्य गेट से मजार तक सुबह से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। छात्रों को जुटता देख पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे थे।
मौके पर मौजूद अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा छात्र नेताओं से संवाद कर उन्हें समझाते रहे। इस दौरान छात्रों का हुजूम भी वहां पहुंचता रहा। छात्रों ने पुलिस अफसरों की बातों को न मानकर वहीं जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। पाठ के बाद कालेज की जमीन पर दावा करने वाले वक्फ बोर्ड के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों के उग्र तेवर देख अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा और डीसीपी वरूणाजोन चंद्रकांत मीणा छात्रों को समझाने में लगे रहे। छात्र इस दौरान कालेज के गेट के पास लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाने की बात करते रहे।
इस संबंध में डीसीपी वरूणाजोन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि यूपी कालेज में इन दिनों परीक्षा चल रही है। कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को एक पत्र मिला है कि कुछ बाहरी तत्व यहां के छात्रों को परेशान करते है। ऐसे में हमें पुलिस प्रशासन से सहायता चाहिए। इसी पत्र के आधार पर कालेज में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की कालेज में परीक्षा है सिर्फ उन्हें ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। बाहरी लोगों या छात्रों का परिसर में प्रवेश नहीं होगा। वक्फ बोर्ड के नोटिस के विरोध में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन अपनी जगह है।
जैसा हमने बताया कि परीक्षाओं के चलते यहां सुरक्षा व्यवस्था है। कालेज प्रशासन और उनके फैकल्टी भी मुख्य गेट पर पुलिस के साथ उन्हीं बच्चों को प्रवेश दे रहा है जिनकी परीक्षाएं है या जो अधिकृत है। इसके पहले छात्रनेता शिवम सिंह बाबू, सचिन सिंह, सुधीर सिंह ने बताया कि यूपी कॉलेज एक शताब्दी से भी पुराना शैक्षणिक संस्थान है। यहां की जमीन पर वक्फ बोर्ड मालिकाना हक नहीं जता सकता। उसके दावे का यहां पढ़ने वाले छात्र हर स्तर पर विरोध करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने भी छात्रों से परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी