Assam

आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं में महिला झुलसी और दो दुकान जलकर राख

आग का सांकेतिक दृश्य।

-शिवसागर के अथाबाड़ी में लगी आग में दो दुकान जलकर राख

कामरूप/शिवसागर (असम), 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) एवं शिवसागर जिलों में दो अलग-अलग आग लगने की घटनाओं में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि दो दुकानें जलकर राख हो गईं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया नगर में एक घर में आग लग गई। इस घटना में घर में सो रहीं मोइना नाथ गंभीर रूप से झुलस गईं। वहीं आग लगने से घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी ओर शिवसागर जिलांतर्गत डिमौ के अथाबाड़ी में बीती मध्य रात्रि को दो दुकानों में आग लग गई। इससे दुकानों में मौजूद लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग पहले अथाबाड़ी के व्यवसायी बिरेन शाहू की हार्डवेयर की दुकान में लगी। इसके बाद आग ने पास की एक अन्य मोबाइल दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके परिणामस्वरूप, दोनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। डिमौ और सिवासागर से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top