Uttar Pradesh

यातायात माह में सामाजिक संस्था ने नियमों के पालन का दिया संदेश,बांटा हेलमेट

यातायात माह में लोगों को जागरूक करते सामाजिक कार्यकर्ता:फोटो बच्चा गुप्ता

—बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को लगाया तिलक,अपील,सिर की सुरक्षा के लिए पहने

वाराणसी,21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यातायात माह के 21वें दिन गुरूवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने मैदागिन चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यकर्ताओं ने बिना हेलमेट पहने चल रहे नागरिकों को रोक उनके माथे पर तिलक लगाया और उन्हें हेलमेट देकर इसे पहनने का संदेश दिया। इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने भी संदेश दिया कि जब भी बाइक से बाहर निकले जान है तो जहान है, अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सिर पर हेलमेट धारण करके ही निकले।

संस्था के मुकेश जायसवाल ने कहा कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। इसे चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहने। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं। ऐसी स्थिति में सिर पर धारण किया गया हेलमेट जीवन रक्षक के रूप में काफी राहत प्रदान करता है। बाइक चलाते वक्त सदैव यह जेहन रखें कि घर पर आपका परिवार आपके माता- पिता पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी की के इंतजार में रहते हैं। अभियान में अनिल केसरी, नंदकुमार टोपी वाले, गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बी. डी.टकसाली आदि ने भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top