चंडीगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा है कि प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना तथा चिरायु योजना के लाभार्थियों के निःशुल्क इनडोर स्वास्थ्य देखभाल हेतु पिछले 3 वर्षों में कुल 2054.61 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 12 लाख 12 हजार 922 परिवार तथा चिरायु योजना के तहत 28 लाख आठ हजार 763 परिवार पंजीकृत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना तथा चिरायु योजना के तहत पंजीकृत परिवारों की संख्या 26 लाख 76 हजार 153 तथा वर्ष 2023-24 में 35 लाख 88 हजार 495 और वर्ष 2024-25 में 40,21,685 परिवार शामिल थे। उक्त तीनों वर्षों के दौरान लाभार्थियों को जारी की गई राशि क्रमशः 278,34,70,350 रुपये, 699,43,58,680 रुपये तथा 1076,82,40,109 रुपये है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
