HimachalPradesh

शीतकालीन सत्र में सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी : विस अध्यक्ष

तपोवन विधानसभा में बैठक के लिए पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए।
विधानसभा भवन तपोवन में बैठक के दौरान।

धर्मशाला, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर और आंतरिक सुरक्षा के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सोमवार को सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश पुलिस प्रशासन को जारी कर दिए हैं। सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चैबंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे।

सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शीतकालीन सत्र के प्रबंधों तथा तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का सातवां सत्र 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 4 बैठकें होगी। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्धित सूचनाएँ विधान सभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top