Uttrakhand

सर्दियों के मौसम में ही कैमल्स बैक की पहाड़ी पर भड़की वनाग्नि, घंटों में बुझाई जा सकी

कैमल्स बैक क्षेत्र में आग को नियंत्रित करते वन कर्मी।

नैनीताल, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सर्दियों के मौसम में ही पहाड़ों पर वनाग्नि की शुरुआत हो गयी है। शनिवार को नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती कैमल्स बैक की पहाड़ी पर जंगल में दोपहर में बड़ी आग लग गयी। सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे से कैमल्स बैक पहाड़ी पर धुंवा उठता देखा गया। सूचना मिलने पर नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बोरा के नेतृत्व में वन कर्मी मौके पर पहुंचे और खड़ी चढ़ाई एवं दुर्गम पहाड़ी पर अपनी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण प्राप्त किया। आग बुझाकर वन टीम शाम के 6 बजे तक लौट पायी। श्री बोरा ने बताया कि आग लगने का कारण शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है, जिन्होंने नारायण नगर से ऊपर राजकीय पॉलीटेक्निक से जाने वाले मार्ग पर लगायी गयी होगी। आग ने एक हैक्टेयर से बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। श्री बोरा ने बताया कि पाला पड़ने के कारण घास सूख चुकी है, इसलिये वनाग्नि की स्थितियां उत्पन्न हो चुकी हैं। कहा कि मामले में विभागीय जांच के बाद आग लगाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top