Uttar Pradesh

वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया माँ बागेश्वरी देवी वार्ड में प्रवास

वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक नीलकंठ तिवारी :फोटो बच्चा गुप्ता
वार्ड प्रवास कार्यक्रम में श्रमदान करते विधायक नीलकंठ तिवारी :फोटो बच्चा

-एक पेड़ माँ के नाम अभियान में पौधरोपण व जनचौपाल लगी

वाराणसी,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 75 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के 68 दिवस मंगलवार को पूरे हो गए। 68वें दिन वाराणसी शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के माँ बागेश्वरी देवी वार्ड में प्रवास किया। प्रवास के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से छोटी-छोटी समस्याओं को जाना और उसे दूर करने के लिए उन्होंने वहाँ मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक ने भ्रमण के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया। साथ ही साथ उन्होंने कई जगह पड़े कूड़े-मलबे के ढेर को हटवाकर, सम्पूर्ण क्षेत्र को कूड़ा-मलबा से मुक्त रखने के लिए नगर निगम के अफसरों को निर्देशित किया। वार्ड प्रवास में उन्होंने तय कार्यक्रम के तहत जनचौपाल लगाकर लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया तथा वरिष्ठ नागरिकों का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके अलावा विधायक ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान नगर निगम,जलकल के अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल प्रभारी सतीश चंद्र दूबे, महामंत्री अभय यादव, तारकेश्वर गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top