जींद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जींद सफीदो उपमंडल के गांव सिंघाना में चोरों का आतंक मचा हुआ है। गांव के घरों व दुकानों में लगातार हो रहीं चोरियों के मामले में पुलिस द्वारा काेई कार्रवाई नहीं किए जाने पर शनिवार काे ग्रामीणाें ने राेष व्यक्त किया। देर रात चोरों ने गांव के मुख्य चौंक पर स्थित एक मिठाई की दुकान में सेंध लगा कर सामान व नकदी चाेरी कर लिया। चोरी को अंजाम देने के लिए चोर लोहे के औजारों से लैस होकर आए थे। रात को ही ग्रामीणों को पता लगा कि दुकान में चोर घुसे हुए है तो काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीडि़त दुकानदार नन्हा राम ने बताया कि वह सिंघाना गांव के चौंक पर मिठाई की दुकान चलाता है। रात को वह दुकान ठीक-ठाक बंद करके अपने घर पर चला गया था। रात को किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान में चोर घुसे हुए हैं। वह आनन-फानन में ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का शटर उखाड़कर चोर उसकी दुकान में घुसे हुए थे और कुछ बाइक पर सवार 8-10 युवक बाहर खड़े थे। लोगों को अपनी ओर आता देखकर वे युवक तो बाइकों पर भाग गए और दुकान के अंदर चोरी कर रहा युवक काबू आ गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
दुकान में जो चोर घुसा हुआ था वह सामान निकाल-निकाल कर बाहर खड़े युवकों को दे रहा था और वे युवक बाईकों के माध्यम से सामान को ढो रहे थे। नन्हा राम ने बताया कि चोर अपने साथ लोहे के औजारों से लैस होकर आए हुए थे। उन्होंने इन औजारों के माध्यम से दुकान का शट्टर उखाड़ा और दुकान में घुस गए। उसके बाद उन्होंने पूरी दुकान को तहस नहस कर दिया। चोरों ने उसकी दुकान काऊंटर को पूरी तरह से उखाड़ दिया और उसमें रखी नकदी को चुरा लिया। इसके अलावा दुकान में रखे सामान, सिलेण्डरों, इनवर्टर-बैटरी को भी ले गए। चोरों ने उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और सबूत मिटाने के लिए डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। ये चोर दिन में तो रेकी करते हैं और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस ने चोरों को पकड़कर उनके नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा