
नई दिल्ली, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने अपमानजनक ट्वीट्स के मामले में संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव लक्ष्मी पुरी के खिलाफ किए गए ट्वीट्स के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक 50 लाख रुपये का जुर्माना अदा नहीं करने पर सामाजिक कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को जवाब देने का अंतिम अवसर दिया है। जस्टिस धर्मेश शर्मा की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने साकेत गोखले को दो हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर साकेत गोखले जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया जा सकता है। हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर 2024 को साकेत गोखले को नोटिस जारी किया था। लक्ष्मी पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा था कि 1 जुलाई, 2024 हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साकेत गोखले को निर्देश दिया था कि वो लक्ष्मी पुरी के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्वीट्स के मामले में लक्ष्मी पूरी को 50 लाख रुपये का जुर्माना दें। लेकिन इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है।
हाई कोर्ट ने 1 जुलाई 2024 को अपने आदेश में साकेत गोखले पर जुर्माना लगाने के साथ ही एक अंग्रेजी अखबार में इस संबंध में अपना माफीनामा छापने को भी कहा था। लक्ष्मी पुरी ने 2021 में याचिका दायर की थी। पुरी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा था कि साकेत गोखले ने पुरी की आय का स्रोत पूछते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा था कि गोखले ने 13 जून, 2021 और 23 जून, 2021 को किए अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें पुरी की बेटी का नाम और उसे क्या-क्या दिया गया ये जानने का मौलिक अधिकार है। गोखले ने ट्वीट में आरोप लगाया था कि पुरी ने केंद्र सरकार की सैलरी से कुछ खरीदा जिसे वह जानना चाहता है।
मनिंदर सिंह ने कहा था कि जिस प्रकार टीवी एंकर द नेशन वांट्स टू नो (the nation wants to know) बोलते हैं वैसी ही गोखले ने भी कहा है आई वांट टू नो। ट्वीट में कहा गया था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जांच करनी चाहिए। वो इस तरीके से व्यवहार करता है जैसे वो ईडी और सीबीआई से ऊपर हो। उन्होंने ट्वीट किया था कि 2006 में वो डेपुटेशन पर जेनेवा राजदूत थे। ये गलत है। ट्वीट में कहा गया था कि उस समय उनकी सैलरी साढ़े दस लाख रुपये ती तो डेढ़ करोड़ रुपये की प्रोपर्टी जेनेवा में कैसे खरीदी। ये काले धन से खरीदा गया। मनिंदर सिंह ने कहा था की पुरी के पास जो भी संपत्ति है वो सार्वजनिक है। उनकी संपति ढाई मिलियन से घटकर डेढ़ मिलियन तक पहुंच गई है।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
